Posts

Showing posts from May, 2019

दोस्ती ।

दोस्ती वो दोस्ती ही कैसी जो लफ्जो की राह तके , वो मोहब्बत ही कैसा जो दिल की न बात समझे,  करके सितम बेशुमार खुद पर मुझे वो बहलाती है,  नफरत दिखा कर मेरी वो परवाह करती है ..।

माँ ।

माँ । अक्सर लिखने को शब्द उपयुक्त होता था आरम्भ उचित मिलता था , जब बात माँ के विषय मे लिखने की आयी तो न आरम्भ समझ आता है न अंत समझ पाता हूँ । फँसा मैं ऐसी मझधार में जहाँ विषय वस्तु चयन नहीं कर पाता हूँ । आरम्भ कहीं से करता हूँ, दूजा प्रमुख पाता हूँ, दूजे को लिखने जाता हूँ, अनंत समुख पाता हूँ । माँ के ममता का उचित आरम्भ नही ढूंढ पाता हूँ उनके छमता का कोई अंत नही आंक पता हूँ । धरातल पर दिव्य उन्हें ही पाता जब प्रभु पूजन को जाता ममता के मूरत का अमिट सृजन उन्हें ही पाता हूँ । ( माँ का न आरम्भ है न अंत ये तो प्रेम है अनंत )

प्रकोप प्रचंड पानी का ।

Image
प्रकोप प्रचंड पानी का हो आया है, वृक्षो का अब अहमियत समझ आया है  ,  पीने का जल जब दूर बहाया था तब संकट कुछ समझ न आया था ,  दौर नया अब आया है  बून्द-बून्द को जब तरसाया है ...।

नूर है इश्क़ की ।

नूर है इश्क़ की बिछड़ कर भी अपनी है , चाँद हो रौशन उनकी फ़रमाइश बस इतनी हमारी है...।

पलकें फूली फूली सी आँखे सूझी सूझी सी ।

Image
पलकें फूली-फूली सी आँखे सूझी-सूझी सी , मुझको वो अपनी जाली हँसी दिखाती है , अपने गम को मुझसे छुपाती है , अपना प्यार वो मुझे अब भी  दिखती है....।

शुभ हो प्रभात उनकी ।

Image
शुभ हो प्रभात उनकी रात भी न्यारी हो , खुशियों का आगाज रहे, मधुर मुस्कान प्यारी हो, कदमो को मखमल का स्पर्श मिले, प्रेम से सरोकार रहे ...।

अल्फाजों की आँधी ।

Image
अल्फाजों की आँधी में कुछ यूं बिखर गए, वो-वो न रहे,हम-हम न रहे , राहे बदल सी गयी कदम ठहर से गये....।

फिजूल नही ये इश्क हमारा ।

फिजूल नही ये  इश्क हमारा , अल्फाज नही ये फितूर हमारा , चाहेंगे आपको तब तक साँसे है हमारी जब तक ..।

धर्म वो निभाने चले ।

त्याग उनके अनमोल है, प्यार उनके अनमोल है । त्याग कर अपनी खुशियाँ धर्म वो निभाने चले । स्थिर पग को उठा कर चले , हिर्दय को पत्थर बना कर चले । त्याग कर अपनी खुशियाँ धर्म वो निभाने चले । अश्रु को अपनी छिपा कर चले , चाहत को अपनी सुला कर चले । त्याग कर अपनी खुशियाँ धर्म वो निभाने चले । हिर्दय को अपनी रुला कर चले , प्रेम को अपनी झुठला कर चले ।

चलूँ मैं थम थम के आजम ए गुनाह ।

चलूँ मैं थम-थम के आजम ए गुनाह सिर आया है , इश्क हुई जिनसे लफ्जों सितम उन पर ढाया है । अल्वता हमे संजोने को हुजूम दौर पड़ा है , कोई समझाये उन्हें हमारा दिल किसी और का हो गया है ।

बेबस ये इश्क़ मेरा

बेबस ये इश्क मेरा भटके एक आस में , लौट आये मेरी राधा ,अपने कृष्ण के पास में ...।

इश्क

इश्क भी अजीब होता है जब होता है बेशुमार होता है कोई हीर के प्रेम में रांझा तो कोई जूलिएट के प्रेम में रोमियो बन जाता है ये इश्क भी बेशुमार होता है जिसे हो जाये वो पागल और दीवाना बन जाता है ...।

हार जाऊँगा ।

Image
एक दिन मैं टूट जाऊँगा , हर चीज छोड़ जाऊँगा ।                         शिश्कियों में गुजरेगी राते ,                          दिन को अंधेरा भायेगा , एक दिन मैं हार जाऊँगा , तुझको भी छोड़ जाऊँगा ।                          न पास मैं तेरे आऊँगा ,                          जिस दिन मैं टूट जाऊँगा , हर चीज मैं छोड़ जाऊँगा , उस दिन मैं हार जाऊँगा ।                          तकलीफ हमें होंगी ,                          पर अपने मुस्कुरायेंगे । एक दिन मैं हार जाऊँगा , दुनियाँ मैं छोड़ जाऊँगा ...।

फासला ये दिल का ।

फासला ये दिल का बेजान कर रही मुझे , उनका यू उदास रहना समसान का दीदार दिखला गयी मुझे ....।

भाग मत कर सफ़र ।

डगमगाए कदम तेरा आकर किसी मोर पर सोच मत बढ़ता चल , चलते-चलते आप ही वो सम्भलेंगे मंजिल भी तुमको मिलेगीे , सोहरत भी तेरा होगा । कदम तेरा चट्टानों सा बनेगा भाग मत कर सफ़र भाग मत कर सफ़र । साथ होंगे तेरे मनोबल पग तेरा पथ भ्रमर भाग मत कर सफ़र । निश्चय अपनी दृढ कर मोह अपना त्याग अब भाग मत कर सफ़र । डट वही निडर बन भाग मत कर सफ़र ।

वो बारिश की बूंदों जैसी ।

वो बारिश की बूंदों जैसी , बून्द-बून्द बरस कर , मन में प्रेम फैलाती है । खुद को न्योछावर करके , साजन को  हर्षाती है । वो सागर जैसी नयनों वाली हृदय में प्रेम बिगुल बजाती है वो बारिश की बूंदों जैसी स्वर में संगीत सुनाती है ....।

शब्दो मे हमारी मोहब्बत ।

वो शब्दो मे हमारी मोहब्बत ढूंढती रही , हम भी कितने पागल थे । दिल को हमारे समझ जाएगी , आज नही तो कल सोचते रहे । खैर वो दिन भी थी और रात भी अपनी , अब तो दिन भी न रहा रात उनकी हो गयी । माना कि काबिल नही बन पाया उसके , दिल के पास भी नही रह पाया उसके । पर बात पुरानी और सच्ची है , दिल साजन का सिर्फ उसकी और पक्की है ...।