हार जाऊँगा ।
एक दिन मैं टूट जाऊँगा ,
हर चीज छोड़ जाऊँगा ।
शिश्कियों में गुजरेगी राते ,
दिन को अंधेरा भायेगा ,
एक दिन मैं हार जाऊँगा ,
तुझको भी छोड़ जाऊँगा ।
न पास मैं तेरे आऊँगा ,
जिस दिन मैं टूट जाऊँगा ,
हर चीज मैं छोड़ जाऊँगा ,
उस दिन मैं हार जाऊँगा ।
तकलीफ हमें होंगी ,
पर अपने मुस्कुरायेंगे ।
एक दिन मैं हार जाऊँगा ,
दुनियाँ मैं छोड़ जाऊँगा ...।
Comments
Post a Comment