धर्म वो निभाने चले ।

त्याग उनके अनमोल है,
प्यार उनके अनमोल है ।

त्याग कर अपनी खुशियाँ धर्म वो निभाने चले ।

स्थिर पग को उठा कर चले ,
हिर्दय को पत्थर बना कर चले ।

त्याग कर अपनी खुशियाँ धर्म वो निभाने चले ।

अश्रु को अपनी छिपा कर चले ,
चाहत को अपनी सुला कर चले ।

त्याग कर अपनी खुशियाँ धर्म वो निभाने चले ।

हिर्दय को अपनी रुला कर चले ,
प्रेम को अपनी झुठला कर चले ।



Comments

Popular posts from this blog

#इश्क

जब कभी तुम्हारी याद सताती है ।

बेकरार ऐ दिल ।