Posts

Showing posts from September, 2018

दिन के उजियारे में

दिन के उजियारे में तो यूँ ही अपने मिल जाया करते हैं तलाश अक्सर हमे काली अंधेरी रातों में साथ चलने वालों की होती है ....

#हवा #है #हवा #है #बसंती #हवा #है

हवा है हवा है बसंती हवा है राह खुद की वो बनाती चलती है कभी तेज होती है कभी  धीमे सरकती है जो रह कर राह में अकड़  दिखता है साथ उसे ले बढ़ती है हवा है हवा है बसंती हवा है ....... 

#तुझे #देखने #की #चाहत #नही #मुझको

तुझे देखने की चाहत नही मुझको न जाने फिर भी बेकरारी बढ़ जाया करती है क्यो तुमसे दिल लगाने की चाहत नहीं मुझको फिर भी ये गुस्ताखी हो जाया करती है क्यों हर बार तुझसे दुरी बनता हूँ मैं  फिर भी ये फासले घट जाया करती है क्यों ये हकीकत है या अफसाना समझ पता नहीं फिर भी समझने की जिद कर जाया करता हूँ  क्यों तुम्हारे नखरों की झोली है भरी पारी  फिर भी और बढ़ जाया करती है क्यों तुम्हारे यादों को मिटाने की कोसिस करता हूँ मैं फिर न जाने तस्वीरें तुम्हारी बन जाया करती है क्यों तुम्हारी बातों को भूल जाने की ख्वाइश करता हूँ मैं फिर भी बे इम्तहान तसरीफ लाया करती है क्यों .... 

#नजरों के #सामने

आजा तू एक बार नजरों के सामने मेरे, बित गए दिन सेकड़ो बस  याद  में तेरी आजा देखु मैं तेरी वो हलकट सी अदाए  फिर से सवारूँ मैं रेशमी बालो को तेरी आजा एक बार फिर नजरो के सामने तू मेरे .....  

ता थैया त थैया

खुश है तू खुश हूँ मैं ये खुशियों की क्यारी है ये अत्यंत न्यारी है कोई झूमे इसमे थैया-थैया कोई झूमे पकर के बाईयां मैं तो झुमु ता थैया ता थैया ओ मेरे भैया ......

#वो #बात कहाँ है #गैरो में

वो बात कहाँ है गैरों में जो बात है अपने पैरों में वो पग-पग मांगते बही सही हम शांत खरे होते वहीं ,  बेशक वो बात कह है गैरों में जो बात है अपने पैरों में ।  यदि दो पग चल कर कांटो पर अपना वर्चस्व बढ़ जाता है सम्मान भरा जीवन मिलेगा स्वाभीमानी भी कहलाएगा फिर सोचना बात पुराना नया दौर है ये नया जवाना ......

#इंतजार में

इंतजार में हूँ आपके जरा नजर भी आईये वक्त  है काफी गुजर गया अब ठहर जाईये ....

#दिल #मे #तुम #रहते #हो ।

दिल मे तुम रहते हो धड़कन में तुम ही बास्ते हो हम क्या करे हमे हर पल तुम ही जचते हो .....

#इश्क

इश्क में सुना था हमने लोग बर्बाद हो जाया करते हैं जब हमें हुआ तो पता चला इश्क में लोग आबाद होते है बर्बाद तो दिखाबे के सरताज हो जाया करते हैं .... 

#खामोशियां

उनकी खामोशियों में बात कोई छिपी थी सायद चाहत थी बरसात में भींगने की पर मौषम ही बेवफा निकला .....

बंद #आँखों से

बंद आँखों से आपका दीदार होता है हम क्या कहे हमे हर बार आपसे ही प्यार होता है ....

गैरों में कहा सोच था ।

अपने को अपनो ने तड़पाया गैरों में कहाँ सोच था अपनी तो नैया वहाँ डूबी जहाँ भरोसा भी भरपूर था ....

तुम्हारे गालों की वो डिंपल ।

तुम्हारे गालों की वो डिंपल हर बार छेड़ जाती है मेरे दिल को तुम्हारे होंठों की वो मुस्कान हर बार घेर जाती है मेरे दिल को तुम्हारे बालों को उलझने के बाद सुलझाना रोक जाती है मेरे दिल को सायद ये प्यार तो नहीं ये बात हर बार मोड़ लाती है मुझको सायद यही तो प्यार नहीं ......

आपकी नजरों में ।

बंद आपकी नजरों में चेहरा हमारा होगा हम सनम दीवाने बड़े लाजबाब हैं दिल से न निकल पाएंगे बेशक दिमाग में कसमकस आपकी बढ़ जाएगी.....

सरारती आंखें

उनकी वो सरारती आँखे शर्माता हुआ चेहरा पल में गुस्सा करना फिर शांत हो जाना हवा की तेजी से चलना समझ कर अंजान बन जाना मुझे सताना खुद रुठ जाना बहुत याद आता है ये उनका अफसाना .....

शायरों की महफ़िल

बैठा हुआ मैं शायरों की महफ़िल में शायरी करू इक्षा बहुत है पर जनाब करू मैं क्या शायरी की इजाजत अब उन से नही है ......

छेड़ न ऐ जिंदगी

छेड़ न ऐ जिंदगी दर्द से नाता बड़ा पुराना है जी लूंगा सह कर इसे भी अब हुआ आदत स्याना है ..... 

दीवानी लड़की

एक लड़की है दीवानी सी आँखों में उसके काजल की स्याही होंठो की वो मधुर मुश्कान चंचल मन और फहराते रेशमी बाल .....

जिंदगी हमारी

अजीब है वो जिंदगी हमारी खैरियत हमसे हमारी पूछती है मुश्कुराहट छीन कर न मुश्कुराने की वजह पूछती है .....

हवा के झोंके

हवा के झोंके ये खुला मैदान प्रातः काल की बेला सुहाना मौषम और उनकी यादें न जाने ये कैसी ख्वाइश है जागी की यू ही निहारता रहूँ बस निहारता रहूँ उन्हें.....

उनकी मुस्कुराहट

उनकी मुस्कुराहट में न जाने क्या राज छिपा है चहु ओर न जाने क्या राग छिपा है, देख कर उनकी सूरत दिल को बेपनाह चैन मिल आता है ...

रेशमी बाल

चंचल हवाओँ में फहराते रेशमी बाल चेहरे पर उनके मन मोहक मुश्कान आँखों में काजल की शियाही वो अलबेली , चंचल और मस्तमौली मेरी चुुलबुली की फरमान ...।