शब्दो मे हमारी मोहब्बत ।
वो शब्दो मे हमारी मोहब्बत ढूंढती रही ,
हम भी कितने पागल थे ।
दिल को हमारे समझ जाएगी ,
आज नही तो कल सोचते रहे ।
हम भी कितने पागल थे ।
दिल को हमारे समझ जाएगी ,
आज नही तो कल सोचते रहे ।
खैर वो दिन भी थी और रात भी अपनी ,
अब तो दिन भी न रहा रात उनकी हो गयी ।
अब तो दिन भी न रहा रात उनकी हो गयी ।
माना कि काबिल नही बन पाया उसके ,
दिल के पास भी नही रह पाया उसके ।
पर बात पुरानी और सच्ची है ,
दिल साजन का सिर्फ उसकी और पक्की है ...।
दिल के पास भी नही रह पाया उसके ।
पर बात पुरानी और सच्ची है ,
दिल साजन का सिर्फ उसकी और पक्की है ...।
Comments
Post a Comment