उनकी वो सरारती आँखे शर्माता हुआ चेहरा पल में गुस्सा करना फिर शांत हो जाना हवा की तेजी से चलना समझ कर अंजान बन जाना मुझे सताना खुद रुठ जाना बहुत याद आता है ये उनका अफसाना .....
बेकरार ऐ दिल को करार आप से मिलता है , हम चीज क्या है मोहतरमा मेरा हर साँस आप से ही जुड़ा है , ख्वाइस थी अस्तित्व अपनी बनाये रखने की पहचान अपना संजोये रखने का , पर मुकम्मल होना संभव नही सायद शर्तो की इस आजादी में , खैर अस्तित्व भी तो साँसों की मोहताज है साँसे भी तो आप से ही चलती है हमारी ...।
Comments
Post a Comment