हवा है हवा है बसंती हवा है राह खुद की वो बनाती चलती है कभी तेज होती है कभी धीमे सरकती है जो रह कर राह में अकड़ दिखता है साथ उसे ले बढ़ती है हवा है हवा है बसंती हवा है .......
बेकरार ऐ दिल को करार आप से मिलता है , हम चीज क्या है मोहतरमा मेरा हर साँस आप से ही जुड़ा है , ख्वाइस थी अस्तित्व अपनी बनाये रखने की पहचान अपना संजोये रखने का , पर मुकम्मल होना संभव नही सायद शर्तो की इस आजादी में , खैर अस्तित्व भी तो साँसों की मोहताज है साँसे भी तो आप से ही चलती है हमारी ...।
Comments
Post a Comment