तेरे होने से गुरुर था मुझे ,
मेरी जिंदगी कट जाएगी हंसते खेलते,
किन्तु इन बहकती हवाओं ने अपना जलवा दिखा दिया ,
तोड़ कर हमें हमारे मोहब्बत का अंजाम दिखा दिखा दिया ....।
बेकरार ऐ दिल को करार आप से मिलता है , हम चीज क्या है मोहतरमा मेरा हर साँस आप से ही जुड़ा है , ख्वाइस थी अस्तित्व अपनी बनाये रखने की पहचान अपना संजोये रखने का , पर मुकम्मल होना संभव नही सायद शर्तो की इस आजादी में , खैर अस्तित्व भी तो साँसों की मोहताज है साँसे भी तो आप से ही चलती है हमारी ...।
Comments
Post a Comment