Posts

दोस्ती ।

दोस्ती वो दोस्ती ही कैसी जो लफ्जो की राह तके , वो मोहब्बत ही कैसा जो दिल की न बात समझे,  करके सितम बेशुमार खुद पर मुझे वो बहलाती है,  नफरत दिखा कर मेरी वो परवाह करती है ..।

माँ ।

माँ । अक्सर लिखने को शब्द उपयुक्त होता था आरम्भ उचित मिलता था , जब बात माँ के विषय मे लिखने की आयी तो न आरम्भ समझ आता है न अंत समझ पाता हूँ । फँसा मैं ऐसी मझधार में जहाँ विषय वस्तु चयन नहीं कर पाता हूँ । आरम्भ कहीं से करता हूँ, दूजा प्रमुख पाता हूँ, दूजे को लिखने जाता हूँ, अनंत समुख पाता हूँ । माँ के ममता का उचित आरम्भ नही ढूंढ पाता हूँ उनके छमता का कोई अंत नही आंक पता हूँ । धरातल पर दिव्य उन्हें ही पाता जब प्रभु पूजन को जाता ममता के मूरत का अमिट सृजन उन्हें ही पाता हूँ । ( माँ का न आरम्भ है न अंत ये तो प्रेम है अनंत )

प्रकोप प्रचंड पानी का ।

Image
प्रकोप प्रचंड पानी का हो आया है, वृक्षो का अब अहमियत समझ आया है  ,  पीने का जल जब दूर बहाया था तब संकट कुछ समझ न आया था ,  दौर नया अब आया है  बून्द-बून्द को जब तरसाया है ...।

नूर है इश्क़ की ।

नूर है इश्क़ की बिछड़ कर भी अपनी है , चाँद हो रौशन उनकी फ़रमाइश बस इतनी हमारी है...।

पलकें फूली फूली सी आँखे सूझी सूझी सी ।

Image
पलकें फूली-फूली सी आँखे सूझी-सूझी सी , मुझको वो अपनी जाली हँसी दिखाती है , अपने गम को मुझसे छुपाती है , अपना प्यार वो मुझे अब भी  दिखती है....।

शुभ हो प्रभात उनकी ।

Image
शुभ हो प्रभात उनकी रात भी न्यारी हो , खुशियों का आगाज रहे, मधुर मुस्कान प्यारी हो, कदमो को मखमल का स्पर्श मिले, प्रेम से सरोकार रहे ...।

अल्फाजों की आँधी ।

Image
अल्फाजों की आँधी में कुछ यूं बिखर गए, वो-वो न रहे,हम-हम न रहे , राहे बदल सी गयी कदम ठहर से गये....।